Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ayodhya Holi 2022: अयोध्या में हिंदू- मुस्लिम ने मिलकर खेली सौहार्द की होली, देश को दिया भाईचारे का संदेश, देखें तस्वीरें
Ayodhya Holi 2022: गंगा जमुनी तहजीब की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में सौहार्द की होली (Holi) खेली गई है. राम जन्म भूमि के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के नेतृत्व में आज मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी राम मंदिर समर्थक मुस्लिम अनीश खान उर्फ बबलू खान तथा संत समाज के लोगों ने होली खेलकर पूरे देश को सौहार्द का संदेश दिया है. संतो ने कहा कि भगवान राम की नगरी मैं भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है पुनः प्रचंड बहुमत के साथ योगी सरकार बनने जा रही है ऐसे में उत्साह भी दुगना है और पूरे देश को सौहार्द का संदेश देते हुए आज होली का आयोजन किया गया है. देखिए तस्वीरें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे अहम हैं कि हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग एक साथ एक जगह बैठ कर के होली की मिठाई खा रहे हैं और एक दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं.
कहते हैं कि अयोध्या जहां कभी युद्ध ना हुआ हो पिछले दिनों श्रद्धालुओं ने अयोध्या को राजनीति का अखाड़ा बना दिया. 1990 से अयोध्या अयोध्या में सियासत होती रही. योगी सरकार के गठन के बाद अयोध्या विवाद पर फैसला आया और भव्य मंदिर निर्माण शुरू हो गया अब पूरे देश में शांति बनी हुई है और एक सौहार्द और शांति का संदेश मुस्लिम और हिंदू समाज के लोग अयोध्या से पूरे देश को दे रहे हैं.
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आज खुशी और प्रशंसा एक चीजों की नहीं अनेक चीजों की है. एक तो हम लोग एक साथ होली खेल रहे हैं. इस बात की प्रसन्नता है और दूसरी पूर्ण बहुमत के साथ हमारी सरकार बनी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं और भव्य मंदिर बन रहा है.
उन्होंने कहा कि जो दोनों पक्षों में विवाद था. वो विवाद भी समाप्त हो गया है. हम समस्त देशवासियों को होली के मौके पर संदेश देना चाहते हैं कि यही गंगा जमुना की संस्कृति है जो आपस में हिंदू मुस्लिम एक साथ होली खेल रहे हैं
पूर्व बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि यह हमारी परंपरा है और कई वर्षों से चली आ रही है. यह नई परंपरा नहीं है यह त्यौहार हिंदू और मुस्लिम दोनों के मिलन का त्यौहार है.
उन्होंने ये भी कहा कि हम और रामलला के मुख्य पुजारी एक साथ होली खेल रहे हैं और देशवासियों को यह संदेश दे रहे हैं यह हिंदू और मुसलमानों के मिलन का त्यौहार है. आने वाली पीढ़ी भी देखेगी कि हम हिंदू और मुस्लिम एक साथ होली खेल रहे हैं.
राम मंदिर समर्थक मुस्लिम बबलू खान ने कहा कि सभी लोगों को आपस में जो मतभेद है उसको खत्म करें. जिस प्रकार से रंग मिलता है उसी प्रकार से भाईचारा भी मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -