Holi 2022: अयोध्या में रंगभरी एकादशी पर हुआ होली का आगाज, नागा साधुओं में दिखा गजब का उत्साह, देखें तस्वीरें
अयोध्या में रंगभरी एकादशी के मौके से ही होली का आगाज हो जाता है. आज राम नगरी में घर-घर में होली खेली जाएगी. आज सुबह ही हनुमानगढ़ी पर नागा साधुओं रंगभरी एकादशी के मौके पर हनुमान जी को अबीर और गुलाल जहां हनुमान जी के निशान की पूजन किया और उसके बाद रंगभरी एकादशी के मौके पर हनुमानजी के निशान के साथ 5 कोस की परिक्रमा नागा साधु करेंगे. इस दरमियान नागा साधु सभी प्रमुख मंदिरों में जाएंगे और वहां पर होली खेल होली का निमंत्रण सभी मंदिरों के महंतों को देंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमठ मंदिर के महंत भी अयोध्या के नागा साधुओं का स्वागत किया. अबीर गुलाल उड़ाकर मिष्ठान खिलाकर करेंगे. आज से ही अयोध्या में होली का आगाज हो जाएगा जो 5 दिन रंगोत्सव के पर्व तक चलेगा इस बार नागा साधुओं में होली का उत्साह दोगुना है क्योंकि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है जिसके बाद संत समाज ने भगवा रंग के अबीर गुलाल उड़ाकर के होली का पर्व मनाया है.
प्रदेश की बीजेपी सरकार की जीत का उत्साह अयोध्या के हनुमानगढ़ी के संतों में भी देखने को मिल रहा है बड़ी संख्या में नागा साधु निकल पड़े हैं.
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि आज रंगभरी एकादशी है. आज से श्री हनुमान जी महाराज के निशान लेकर के हम लोग ने निशान पूजा किया. निशान के रूप में प्रतीक रूप में हनुमान जी महाराज मंदिर से बाहर आते हैं और पंचकोशी परिक्रमा करते हैं पंचकोसी परिक्रमा के अंदर प्रमुख मंदिरों में जाकर निशान की आरती पूजा होता है.
उन्होंने कहा कि इस बार अपार उत्साह है इस के नाते की सनातन धर्म हिंदू और हिंदुत्व कि भगवे की सरकार है जिसका परिणाम स्वरुप है कि अयोध्या में अपार उत्साह है.
साथ ही कहा कि हम लोग यहां से आज जो यह रंगभरी एकादशी है अबीर गुलाल लगाते हुए अयोध्या के संत को प्रमुख मंदिरों में लगाकर और हनुमान जी महाराज के साथ होली खेलेंगे
उन्होंने कहा कि आज की होली सनातन धर्म और संस्कृति आज की होली हिंदू और हिंदुत्व और सनातन धर्म संस्कृत की होली है.
होली के मौके पर साधुओं की ये खास तस्वीरें देखते ही बन रही हैं. सभी होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -