CM Yogi Temple In Masodha: मसौधा में शख्स ने बनवाया CM Yogi का मंदिर, सुबह-शाम की जाती है पूजा, देखिए तस्वीरें
CM Yogi Temple: अक्सर आपने मंदिरों में भगवान की पूजा होते देखा होगा,लेकिन अयोध्या (Ayodhya) के मसौदा क्षेत्र में एक ऐसा स्थान है जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जी के नाम पर मंदिर बनाया गया है. मंदिर में सीएम योगी की मूर्ति भी लगाई गई है और उस मूर्ति की पूजा के साथ आरती भोग राग भी होता है. चलिए बताते हैं आपको इस मंदिर से जुड़ी रोचक कहानी.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगी आदित्यनाथ का ये मंदिर अयोध्या- गोरखपुर हाइवे के किनारे मसौदा के पास है जो साल 2014 से योगी प्रचारक बने प्रभाकर मौर्य ने बनवाया है. उनका संकल्प था कि जो अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य और दिव्य मंदिर बनवाएगा वो उसका मंदिर बनाएंगे.
वहीं अब जब श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो उनका संकल्प पूर्ण हुआ. इसलिए उन्होंने संकल्प के अनुसार सीएम योगी का मंदिर बनवाया है. मंदिर में मूर्ति भी योगी आदित्यनाथ की कद काठी की लगाई गई है और बाकायदा पूजा आरती भी होती है.
आरती के वक्त उनके गीत भी बजते रहते हैं जो खुद प्रभाकर ने लिखे हैं. यही नहीं प्रभाकर ने योगी से मुलाकात के दौरान की फोटो भी बड़ी सहेज कर रखी है और अब मंदिर के प्रचार प्रसार के लिए बाकायदा ऑडियो और वीडियो कैसेट भी तैयार करा रहे हैं.
प्रभाकर मौर्य ने बताया कि, देखिए हमने बहुत पहले संकल्प लिया था कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का जो भी मंदिर निर्माण कराएगा, हम उसका मंदिर बनाएंगे और आज हमने ये संकल्प पूरा किया पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी के नाम से श्री योगी मंदिर योगी मंदिर का निर्माण कराया और आज हमने योगी जी पर हमने एक आरती भी तैयार की है. उसकी शूटिंग भी कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, हमने योगी जी के ऊपर कुछ नए गाने हमने तैयार किए हैं उसकी भी हम यहां शूटिंग कर रहे हैं देखिए गुंडाराज भ्रष्टाचार फैला हुआ था पूज्य महाराज जी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनी जिस तरह महाराज जी ने पूरे उत्तर प्रदेश में कार्य किया है उनके कार्य से मैं बहुत खुश हूं और इसी खुशी में हमने एक संकल्प लिया था जिसको हमने पूरा किया है और श्री योगी मंदिर का निर्माण कराया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -