सीएम योगी का अयोध्या दौरा, तस्वीरों में देखें हनुमानगढ़ी के दर्शन से राम मंदिर निर्माण कार्यों के निरीक्षण तक
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को एक विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त धार्मिक, वैदिक और आध्यात्मिक नगर के रूप में स्थापित करने का संकल्प दोहराते हुए रविवार को कहा कि बीजेपी की ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार भगवान राम की जन्म स्थली को वैश्विक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करेगी. मुख्यमंत्री ने अयोध्या में 1057 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 46 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appimage 2सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने 30,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा, ‘‘डबल इंजन की सरकार इस नगर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार न सिर्फ अयोध्या के धार्मिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा देगी बल्कि यहां के निवासियों के कल्याण के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास भी करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से तो आगे बढ़ेंगे ही, भौतिक विकास के भी नित नये प्रतिमान स्थापित करेंगे. इस उद्देश्य से हम सब यहां उपस्थित हुये हैं. आज भारत दुनिया की एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है.वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है.’’ इस मौके पर सीएम ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशियों के चेक के अलावा चाबियां और प्रमाण पत्र भी वितरित किए,
सीएम ने प्रबुद्ध जनों से मुखातिब होते हुए कहा, ‘‘हम सभी को वर्ष 2047 तक अपनी इच्छा का भारत बनाने के लिए अयोध्या, उत्तर प्रदेश और भारत के लिए अपनी रणनीति की परिकल्पना करनी होगी.' अयोध्या के विकास का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अयोध्या की सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है, लटकते हुए तारों को दुरुस्त किया जा रहा है और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
सीएम ने कहा कि इसके अलावा समुचित बस अड्डों की व्यवस्था भी की जा रही है. राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा, ‘‘वर्ष 2017 से पहले अयोध्या अंधेरे में डूबा रहता था.हालांकि आज यह नगर एलईडी की रोशनी से जगमगा रहा है और बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है.हरिद्वार की हर की पैड़ी की तरह अयोध्या में राम की पैड़ी का विकास किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -