एक्सप्लोरर
अयोध्या में खुल गई विकास की पोल! कहीं धंसी सड़क तो कहीं फंसी कार, रेलवे की दीवार भी हुई ढही
Ayodhya News: अयोध्या में विकास के बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन पहली ही बारिश में अब विकास की पोल खुलती नजर आ रही है. यहां देखें वो तस्वीरें जो शायद ही किसी ने सोची हो.

अयोध्या खुल गई विकास की पोल
1/9

अयोध्या को लेकर विकास के बड़े-बड़े दावे किए गए वही अयोध्या के विकास की पहली बरसात में ही पोल खुल गई महत्वाकांक्षी परियोजना अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार गिर गई.
2/9

अयोध्या में जिस तरह के विकास के दावे किए जा रहे थे ऐसे में किसी को ऐसी तस्वीरों की उम्मीद नहीं थी.
3/9

भीषण गर्मी के बाद बरसात का पहला झोका नजर आते ही हल्की बारिश में ही अयोध्या के विकास की पोल खुल गई. अति महत्वाकांक्षी परियोजना अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की लगभग 20 मीटर दीवार गिर गई तो कालोनी में पानी भरने की बात छोड़िए राम पथ पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन फंसते नजर आए.
4/9

चौक क्षेत्र में भी रिकाबगंज रोड पर सड़क धंसी और सड़क धसने से कार फंसी जिसे धक्का लगाकर लोगों निकाला. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की लगभग 20 मीटर बाउंड्रीवाल ढह गई 6 महीना पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था.
5/9

इतना ही नहीं राम मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर रेलवे स्टेशन मार्ग पर बसी कॉलोनी जलवानपुरा में जल भराव हो गया जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया.
6/9

इसके साथ ही साथ अयोध्या नगर की दर्जनों दुकानों और मकान में बरसात का पानी घुसने से लोग हलकान और परेशान हैं.
7/9

स्थानीय निवासी चंद्र प्रकाश ने कहा कि मानसून की पहली बारिश है और यह दो घंटे की कल रात की बारिश है और आप देख सकते हैं कि पूरे मोहल्ले में 250 - 300 घर है जो की राम मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है लोगों के घरों में पानी भर गया है
8/9

श्रद्धालु सावित्री देवी ने कहा कि हम चंडीगढ़ से आए है, दर्शन करने के लिए, हमें ऑटो वाले से ठराया, सुबह आने में भी दिक्कत हो रही है.
9/9

सावित्री ने कहा कि अब जाने में भी दिक्कत हो रही है, इतना पानी भरा है, हमने पहली बार देखा है, गलियों में तो विकास नहीं है, सिर्फ राम मंदिर की तरफ विकास है.
Published at : 24 Jun 2024 06:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
आईपीएल
Advertisement
