Ayodhya News: अब लता मंगेशकर के भजन के साथ होगी अयोध्या में एंट्री, 14 टन वजनी वीणा की स्थापना से सजा स्मृति चौक, देखें- तस्वीरें
Ayodhya News: अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर 14 टन वजनी वीणा की स्थापना की जा रही है. अब अयोध्या में प्रवेश के समय आपको सुर साम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर की वीणा और भजन के स्वर सुनाई देंगे. इस वीणा पर माता लक्ष्मी और सरस्वती के साथ दो मोर भी बने हुए हैं. बता दें कि 70 कलाकारों द्वारा तैयार की गई इस वीणा की ऊंचाई करीब 12 मीटर यानि 40 फिट है, जबकि चौड़ाई 10 फिट है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह स्मृति, स्वर कोकिला के 28 सितंबर को मनाए जाने वाले जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खास तोहफा और समर्पण होगा. अयोध्या के मुख्य प्रवेश द्वार के नया घाट चौराहे को लता मंगेशकर चौराहा घोषित किया गया है. इसके निमार्ण का काम लगभग पूरा हो गया है. यहां लाइट और साउंड का ऐसा समन्वय होगा कि यहां से स्वर कोकिला द्वारा गाए गए श्री राम के भजन और वीणा के मधुर ध्वनि लोगों को लगातार सुनाई देती रहेगी.
लगभग 8 करोड़ से बनने वाले लता स्मृति चौराहा लता मंगेशकर के जन्मदिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ का खास तोहफा होगा.इसका डिजाइन राम सुतार फाइन आर्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा तैयार किया गया है और इसे नोएडा से अयोध्या पहुंचने में तीन दिन लगे हैं.सूत्रों की माने तो खुद मुख्यमंत्री योगी इसका उद्घाटन कर सकते है. इसके लिए सीएम 28 सितंबर को अयोध्या पहुंचेंगे.
इसी के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि हमारा ये कार्य अगले 3-4 दिन में पूरा हो जाएगा और ये आकर्षण का केंद्र बनेगा. वीणा को बनाने वाले वाले अनिल राम सुतार ने बताया कि बहुत बड़ा चैलेंज था. विडा पूरा कासे की बनाई गई है. ढलाई का प्रोसेस सब कुछ देखते हुए रात दिन करके हम लोगों ने इस पर काम किया है. जिसके बाद यह एक महीने में तैयार हुआ है. वीणा को बनाने पर 70 लोग काम कर रहे थे. मोल्डिंग करने से लेकर सांचे ढालने तक बहुत ही लंबा प्रोसेस होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -