अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम की धूम, शानदार तस्वीरों में देखें कैसी हैं तैयारियां
दीपोत्सव के मौके पर किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर भी प्रशासन सख्त दिख रहा है. पेनी नजर बनाये पुलिसकर्मी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में जुटे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई दिल्ली: राम नगरी अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है. अयोध्या दीपों से जगमगा रहा है.
प्रमुख रूप से अयोध्या की मुख्य सड़कों पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर शोभायात्रा निकलेगी जिसमें फोक डांस की 20 टीमें शामिल होंगी.
आपको बता दें, 13 नवंबर को अयोध्या में मुख्य कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसको लेकर तमाम तैयारियां, सजावत पूरी की जा चुकी है.
551000 दीपक राम की पैड़ी पर चलाए जाएंगे और पुष्पक विमान से राम सीता और लक्ष्मण अयोध्या पहुंचेंगे.
राम की पैड़ी के 24 घाटों पर 551000 दीपक जलाकर अवध विश्वविद्यालय एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेगा, जिसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी अयोध्या पहुंच गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल राम सीता और लक्ष्मण की अगवानी करेंगे और फिर भगवान राम का राम राज्याभिषेक राम कथा पार्क में किया जाएगा.
अयोध्या में चारों ओर रोशनी और माहौल में उमंग दिख रही है. लोग अयोध्या की सजावत में भाग ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह के समय अपने हाथों से रामलला के मंदिर में दीप जलाएंगे और वहीं से दीपोत्सव का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -