अयोध्या में खुली विकास की पोल तो आपस में भिड़े नेता और अधिकारी! मेयर ने बताई गलती को अभियंता बोले- कोई टेक्निकल एरर नहीं
अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के साथ ही सड़कों के चौड़ीकरण करने और सुंदरीकरण करने का दौर शुरू हुआ. इसी मे लगभग 13 किलोमीटर लंबा राम पथ भी था 844 करोड़ की लागत से बने इस राम पथ का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन 6 माह बाद ही जब मानसून की दस्तक के साथ इसमें जगह - जगह गड्ढे हुए तो निर्माण को लेकर सवाल खड़े हुए और अब भी गड्ढे होने का सिलसिला जारी है.
उधर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ध्रुव सिंह ने कहा कि रामपथ में बहुत सारी लाइन डाली है अंडरग्राउंड उसी में एक सीवर लाइन डाली गई है जो जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत डाली गई है यह डीप फीवर लाइन होती है और जहां पर इन्होंने में होल बनाए हैं वही समस्या है पहली बरसात होती है तो यह हो जाता है,. इसमें कोई टेक्निकल समस्या नहीं है इसमें जो भी चीज हुई थी जल निगम और हमारी टीम ने उसको रिपेयर करा दिया है आगे के लिए भी हमारी टीम बनी हुई है कि पब्लिक को कोई दिक्कत ना हो पहली बार इतनी बारिश हुई की 176 mm तक गई कोई फोरकास्ट नहीं था.
सबसे पहले इस तस्वीर को देखिए जो अयोध्या के राम पथ की है जिला अस्पताल के सामने का यह दृश्य है जहां सड़क में गड्ढा हो गया जबकि गुरुवार को कोई बारिश नहीं हुई लोक निर्माण विभाग ने आनन फानन में इस गड्ढे को भरा तस्वीरों में आप जेसीवी से गड्ढे में गिट्टी भरते हुए आप देख भी सकते हैं.
राम पथ पर मानसून शुरू होने और निर्माण के 6 माह बाद ही गड्ढे होने का यह सिलसिला कई सवालों को जन्म दे रहा है सवाल निर्माण की गुणवत्ता को लेकर है सवाल निर्माण में इंजीनियरिंग समस्या को लेकर है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -