IN Pics: सूरत के जौहरियों ने बनाई राम दरबार की मूर्ति, सोने-चांदी और हीरों से है जड़ित
राम भक्तों को आराध्य के दर्शन का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच सूरत के जौहरियों ने कलाकारी का नमूना पेश किया है. सोने, चांदी और हीरों का उपयोग कर राम, लक्ष्मण सीता और हनुमान की मूर्ति तैयार की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम दरबार और मूर्तियों को बनाने में 30 दिन लग गए. 40 से अधिक जौहरियों ने दिन रात एक साथ मिलकर काम किया. जौहरियों की कलाकारी ने कला प्रेमियों का दिल जीत लिया.
उन्होंने बताया कि राम दरबार और चारों मूर्तियों को अयोध्या भेजने की तैयारी है. सरसाना स्थित ज्वेलरी एक्सपो की तरफ से प्रदर्शनी आयोजित की गई.
प्रदर्शनी में राम मंदिर दरबार और मूर्तियों को लोगों के सामने पेश किया गया. कलाकारों की अद्भुत कलाकारी पर प्रदर्शनी में जमकर सराहना की गई.
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की जबरदस्त तैयारी चल रही है.
जौहरियों ने सोना, चांदी और हीरे का इस्तेमाल कर राम, लक्ष्मण सीता और हनुमान की मूर्तियां बनाई हैं. चारों मूर्तियों को अयोध्या भेजा जाएगा. राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -