Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर में पहली रामनवमी, दूध से स्नान, रामलला का भव्य अद्भुत श्रृंगार, देखें- तस्वीरें
रामनवमी के शुभ अवसर पर आज सुबह सबसे पहले प्रभु राम को दूध से स्नान कराया गया. जिसकी तस्वीरें श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से शेयर की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रस्ट ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, श्री राम नवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया.
प्रभु राम के बेहद भव्य श्रृंगार किया गया है. रामलला के साथ पुरानी प्रतिमा का भी श्रंगार किया गया है. श्री राम नवमी पर प्रभु के दिव्य श्रृंगार की छटा अदभुत है.
इसके बाद भगवान रामलला का आज के दिन अद्भुत श्रृंगार किया गया. आज रामलला की छंटा देखते ही बन रही है.
रामनवमी के अवसर पर पूरी अयोध्या नगरी में उत्सव का माहौल है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र शुक्ल पत्र की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था.
रामनवमी के अवसर पर एक दिन पहले से ही अयोध्या में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में आज के शुभ दिन रामलला के दर्शनों के लिए लोग पहुंच रहे हैं.
राम नवमी के अवसर पर राम मंदिर को रंग बिरंगी लाइट्स लगाकर सजाया गया है.
राम नवमी के अवसर पर राम मंदिर में रंग-बिरंगी लाइट्स लगाई गई हैं. ऐसा लग रहा है जैसे त्रैता युग अयोध्या में वापस आ गया हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -