Ram Mandir Opening: जानें कौन हैं डॉ अनिल मिश्रा, जो बने हैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा से पहले 7 दिनों का अनुष्ठान शुरू हो चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूजन अर्चन की शुरुआत मंगलवार से हुई है. यज्ञ मंडप में विधिवत हवन-पूजन और अनुष्ठान आयोजित हो रहे हैं.
आज 18 जनवरी 2024, गुरुवार को मध्याह्न 1:20 बजे मण्डप में आनन्द रामायण का पारायण प्रारम्भ हुआ है.
22 जनवरी तक चलनेवाले अनुष्ठान में मुख्य यजमान की भूमिका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा निभा रहे हैं.
आज हम आपको बताते हैं डॉक्टर अनिल मिश्रा के बारे में. अनिल मिश्रा भारत सरकार की तरफ से गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य हैं.
अयोध्या निवासी डॉ. मिश्रा पिछले चार दशकों से शहर में अपना होम्योपैथिक क्लिनिक चला रहे हैं. सरकारी होम्योपैथिक डॉक्टर रहे डॉ. अनिल मिश्र का जन्म अंबेडकर नगर में हुआ था.
फैजाबाद के लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में रहनेवाले डॉ मिश्रा आरएसएस के प्रांतीय पदाधिकारी और होम्योपैथिक बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं.
सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद मिश्रा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में ट्रस्टी बनाए गए हैं. अनिल मंदिर ट्रस्ट के स्थायी 11 सदस्यों मे से एक हैं.
मंगलवार से 22 जनवरी तक चलने वाले वैदिक अनुष्ठान के मुख्य यजमान ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र और धर्म पत्नी ऊषा मिश्रा हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पीएम नरेंद्र मोदी प्रतीकात्मक यजमान होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -