एक्सप्लोरर
Ramlalla Pics: अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर से भगवान राम की प्रतिमा की पहली झलक, यहां देखें तस्वीरें
Ramlalla Pics: मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की प्रतिमा को बुधवार रात मंदिर में लाया गया था.
![Ramlalla Pics: मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की प्रतिमा को बुधवार रात मंदिर में लाया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/34a1b2a1b3af1dd468cc029dcf9a5acc1705650437039369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राम मंदिर के गर्भगृह में दाखिल हुई रामलला की प्रतिमा
1/6
![अयोध्या स्थित राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक समारोह से पहले भगवान राम की नई प्रतिमा बृहस्पतिवार की दोपहर राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखी गई. अब इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/d5e0df067114d839a5b29190d929f46636e2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अयोध्या स्थित राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक समारोह से पहले भगवान राम की नई प्रतिमा बृहस्पतिवार की दोपहर राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखी गई. अब इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
2/6
![मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की प्रतिमा को कल रात मंदिर में लाया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/a6e49063e6ad8d3a662cf242df776f770cc52.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की प्रतिमा को कल रात मंदिर में लाया गया था.
3/6
![प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े पुजारी अरुण दीक्षित ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि भगवान राम की प्रतिमा को दोपहर में वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भ गृह में रखा गया. उन्होंने कहा कि ‘प्रधान संकल्प’, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा द्वारा किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/4107d4096bbe035ea1757082728fbbde39252.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े पुजारी अरुण दीक्षित ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि भगवान राम की प्रतिमा को दोपहर में वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भ गृह में रखा गया. उन्होंने कहा कि ‘प्रधान संकल्प’, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा द्वारा किया गया.
4/6
![दीक्षित ने बताया कि ‘प्रधान संकल्प' की भावना यह है कि भगवान राम की 'प्रतिष्ठा' सभी के कल्याण के लिए, राष्ट्र के कल्याण के लिए, मानवता के कल्याण के लिए और उन लोगों के लिए भी की जा रही है जिन्होंने इस कार्य में अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य अनुष्ठान भी आयोजित किए गए तथा ब्राह्मणों को वस्त्र भी दिए गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/b1c41a3852941d8d39bb951c3e7b78bb52a0b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीक्षित ने बताया कि ‘प्रधान संकल्प' की भावना यह है कि भगवान राम की 'प्रतिष्ठा' सभी के कल्याण के लिए, राष्ट्र के कल्याण के लिए, मानवता के कल्याण के लिए और उन लोगों के लिए भी की जा रही है जिन्होंने इस कार्य में अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य अनुष्ठान भी आयोजित किए गए तथा ब्राह्मणों को वस्त्र भी दिए गए.
5/6
![श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 'एक्स' पर अपनी एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. पोस्ट में कहा गया, 'अयोध्या में जन्म भूमि स्थित राम- मन्दिर में आज दिन में 12:30 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश हुआ. दोपहर 1:20 बजे यजमान द्वारा ‘प्रधान संकल्प’ होने पर वेदमन्त्रों की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हुआ. मूर्ति के जलाधिवास तक के कार्य गुरुवार को संपन्न हुए.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/29fcffbc2ba8c2eccad40597aa2f9928b3df1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 'एक्स' पर अपनी एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. पोस्ट में कहा गया, 'अयोध्या में जन्म भूमि स्थित राम- मन्दिर में आज दिन में 12:30 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश हुआ. दोपहर 1:20 बजे यजमान द्वारा ‘प्रधान संकल्प’ होने पर वेदमन्त्रों की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हुआ. मूर्ति के जलाधिवास तक के कार्य गुरुवार को संपन्न हुए.'
6/6
![ट्रस्ट ने इसी पोस्ट में कहा, 'दिनांक 19 जनवरी शुक्रवार को प्रातः नौ बजे अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट होगी. उसके पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/503ffb41bfe78150f9890da7e303e29b787ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्रस्ट ने इसी पोस्ट में कहा, 'दिनांक 19 जनवरी शुक्रवार को प्रातः नौ बजे अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट होगी. उसके पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा.'
Published at : 19 Jan 2024 01:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)