Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधियां शुरू, तस्वीरें आईं सामने, देखें मनमोहक दृश्य
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधियां शुरू हो गईं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच अयोध्या राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां सामने आईं हैं. प्राणप्रतिष्ठा समारोह आज हो रहा है. विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने जारी की हैं.
राम मंदिर में सोमवार को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी सजकर तैयार है और इस बहु-प्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे. इस मंदिर को समारोह के अगले दिन ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा.
‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह अपराह्न 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और अपराह्न एक बजे तक उसके पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत 7,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, रविवार को राम लला की मूर्ति को विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए ‘औषधियुक्त’ और पवित्र जल से भरे 114 घड़ों से स्नान कराया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -