Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल, 15 जनवरी से 22 जनवरी तक क्या कुछ होगा? जानें डिटेल
राम भक्तों को शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार है. भक्त भगवान राम की एक झलक पाने को आतुर हैं. पूरे देश में राम मंदिर के उद्घाटन का उत्साह चरम पर है. राम भक्तों की नजरें 22 जनवरी पर टिकी हुई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App22 जनवरी को राम भक्तों का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा. अयोध्या में राममला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को धूमधान से मनाने की तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के यजमान होंगे.
प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की शुरुआत 15 जनवरी 2024 यानी मक्रर संक्रांति से होगी. अगले एक हफ्ते यानी 22 जनवरी तक कई अनुष्ठान किए जाएंगे. राम मंदिर के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा. 15 जनवरी 2024- मकर संक्रांति पर श्रीराम के बालरूप की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित होगी. 16 जनवरी 2024 से रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान शुरू होगा.
17 जनवरी 2024 को रामलला की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया जाएगा. 18 जनवरी 2024 से प्राण-प्रतिष्ठा के मुख्य अनुष्ठान की शुरुआत होगी. 19 जनवरी 2024 - राम मंदिर में यज्ञ अग्नि कुंड की स्थापना की जाएगी.
खास विधि के जरिए अग्नि का प्रज्वलन होगा. 20 जनवरी 2024- गर्भगृह को 81 कलश, अलग नदियों के जल से पवित्र किया जाएगा.
21 जनवरी 2024- रामलला का 125 कलशों से दिव्य स्नान होगा. 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे.
राम मंदिर में मूर्ति स्थापना का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -