Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की सामने आई तस्वीरें, पत्थर के स्तंभ पर दिखी आकर्षक नक्काशी
उत्तर प्रदेश में राम जन्मभूमि अयोध्या में जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में रामलला के मंदिर निर्माण में भूतल का काम तेजी से पूरा कर लिया गया है.
इसके साथ ही राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर का काम काफी तेजी से चल रहा है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर से संबंधित तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उससे जुड़ी जानकारी देते रहते हैं.
चंपत राय ने आज दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें राम मंदिर में इस्तेमाल हुए पत्थरों पर हुई बेहतरीन नक्काशी को देखा जा रहा है.
एक तस्वीर में हाथी की नक्काशी को देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में राम मंदिर के भव्य स्तंभ के साथ छत पर की गई आकर्षक नक्काशी दिख रही है.
हाल ही में सामने आई एक तस्वीर में एक कलाकार को पत्थर के स्तंभ पर नक्काशी करते और उस पर मूर्ती को उकेरते नजर आ रहा था.
कुछ समय पहले चंपत राय ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें प्राचीन मंदिर के अवशेष और मूर्तियां मिली थी.
जिसके साथ जानकारी दी गई कि यह राम मंदिर निर्माण के दौरान हुई खुदाई में मिले हैं. जिन्हें श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मंदिर के म्यूजियम में रखा जाएगा.
इन पत्थर पर नक्काशी की गई मूर्तियां, स्तंभ, शिलाएं और देवी-देवताओं की कलाकृतियां शामिल हैं.
इनमें कुछ पत्थर की मूर्तियों को भी देखा जा सकता है. जिसमें देवी-देवताओं की कलाकृतियों को देखा गया.
इन सबके बीच सामने आई एक तस्वीर में राम मंदिर निर्माण के दौरान छत पर की गई नक्काशी ने लोगों का मन मोह लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -