In Pics: अयोध्या दौरे पर पहुंचे CM योगी ने हनुमानगढ़ी- राम मंदिर के किए दर्शन, देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 2 दिसंबर को फिर अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने श्री हनुमानगढ़ी और राम मंदिर के दर्शन पूजन किए. मुख्यमंत्री योगी ने रामलला के दरबार में शीश नवाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरामलला का दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री का काफिला हनुमानगढ़ी की ओर रवाना हो गया. हनुमानगढ़ी में भी मत्था टेककर मुख्यमंत्री योगी ने लोगों के कल्याण की कामना की.
भगवान का आशीवार्द लेने के बाद मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री योगी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल भी साथ रहे.
बता दें कि दिसंबर में मुख्यमंत्री योगी का पहला अयोध्या दौरा है. पिछले महीने उन्होंने तीन बार रामलला और हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन किया था.
9 नवंबर को अयोध्या में आयोजित कैबिनेट बैठक की मुख्यमंत्री ने अध्यक्षता की थी. कैबिनेट बैठक के मौके से भी उन्होंने दोनों मंदिरों में मत्था ठेका था.
एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी 11 नवंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या आए थे. दीपोत्सव के अगले दिन उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन किया था.
केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई थी. केंद्रीय मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री योगी के साथ दर्शन पूजन किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -