Exclusive: रामगोपाल की हत्या के एक-एक आरोपी की तस्वीर आई सामने, देखें यहां
बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी का नाम अब्दुल हामिद है. अब्दुल हामिद की ही लाइसेंसी बंदूक से रामगोपाल को गोली मारी गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तस्वीर अब्दुल हमीद की है. इसका बेटा सरफराज भी आरोपी है . पुलिस से इसी का एनकाउंटर हुआ था.
दूसरी तस्वीर अब्दुल हामिद के बेटे सरफराज उर्फ रिंकू की है. सरफराज वहीं है जिसने पुलिस की टीम पर गोली चलाई और जिसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. वायरल वीडियो में सरफराज ही घर के अन्दर से बंदूक चलाते दिख रहा है.
मूर्ति विसर्जन वाले दिन डीजे को लेकर सरफराज से ही विवाद हुआ था. तीसरी तस्वीर में अब्दुल हमीद का दूसरा बेटा तालिब उर्फ सबलू है. पुलिस एनकाउंटर के दौरान तालिब के भी पैर में गोली लगी थी.
चौथी तस्वीर में अन्य नामजद आरोपी फहीम दिखाई दे रहा है. पुलिस ने फहीम को भी रामगोपाल की हत्या मामले में बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया था.
ये तस्वीर भी तालिब की है. डीजे को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें 22 साल के रामगोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी.
ये तस्वीर फहीम की है. रामगोपाल को जब गोली लगी तब भी वीडियो सामने आया है जिसमें रामगोपाल अब्दुल हमीद की छत पर दिख रहा था तभी घर के अंदर से उसे गोली मार दी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -