Vineet Kumar Wedding: यूपी के बनारसी बाबू और बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह ने रचाई शादी, मुक्केबाज सहित गुंजन सक्सेना में कर चुके हैं काम
उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर विनित कुमार सिंह भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. मुक्केबाज़ स्टार विनीत कुमार सिंह ने मंगलवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिरा गोरमाराय से एक महाराष्ट्रीयन और एक नॉर्थ इंडियन सेरेमनी में शादी की. इस जोड़े ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी शादी के लिए विनीत कुमार सिंह ने सफेद रंग की शेरवानी और दुल्हन ने रेड कलर का आउटफिट कैरी किया था. शादी के कुछ बेहतरीन पलों को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए, विनीत ने अपने कैप्शन में लिखा है 29/11/2021, आपका हाथ पकड़कर मैं इतनी दूर आ गया. अपने जीवन में आपको पाकर वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं! आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.
अपनी शादी के बारे में बोलते हुए, विनीत कुमार सिंह ने बताया, यह एक बहुत ही प्राइवेट फंक्शन था, शादी में सिर्फ उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए.” विनीत ने कहा कि हम एक दूसरे को पिछले 8 सालों से जानते हैं. और फाइनली हमने शादी करने का फैसला किया. दरअसल, मैं कोर्ट मैरिज करना चाहती थी लेकिन रुचिरा हमेशा रस्मों के साथ शादी करने का सपना देखती थीं. तो ये एक छोटा सा फंक्शन था जिसमें दोनों परिवार मौजूद थे. शादी 29 नवंबर को नागपुर में थी और यह सभी रीति-रिवाजों के साथ महाराष्ट्रीयन और उत्तर भारतीय शैली की शादी थी.
विनीत को फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ मिलकर काम करने के लिए जाना जाता है और उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'अग्ली', 'बॉम्बे टॉकीज' जैसी फिल्मों में काम किया है. वह उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय के साथ अपनी आगामी फिल्म 'दिल है ग्रे' पर भी काम कर रहे हैं.
विनीत को आखिरी बार फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में देखा गया था.
विनीत कुमार सिंह बनारस के रहने वाले हैं और उनकी फिल्म मुक्केबाज भी बनारस में ही शूट की गई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने सराहा था. एक बार विनीत कुमार ने कहा था कि बनारस उनकी रग-रग में बसता है. वह यहां की मिट्टी में बड़े हुए हैं इसलिए बनारस से उनका खास लगाव है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -