Barabanki: विश्व प्रसिद्ध देवा शरीफ दरगाह का मेला शुरू, DM की पत्नी ने किया शुभारंभ
बाराबंकी की विश्व प्रसिद्ध दरगाह सूफ़ी संत हाजी वारिस अली शाह देवा शरीफ़ 10 दिनों तक चलने वाले मेले की शुरुआत हो गयी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये मेला सैकड़ों वर्षों से हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली की याद में लगता चला आ रहा है. देवा शरीफ़ दरगाह पर जायरीन देश के अलग अलग हिस्सों से यहाँ आते है और मजार पर मत्था टेकते है.
देवा शरीफ मेले में जानवरों से लेकर यहाँ आपको आपके जरूरत की वो हर चीज मिलेगी जो आप खरीदना चाहते है.
बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अपनी पत्नी डॉ सुप्रिया कुमारी के साथ मेले की शुरुआत फीता काटकर और शान्ति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया.
DM बाराबंकी ने कहा 18 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक मेला आयोजित हो रहा है. देश प्रदेश से बहुत सारे कारीगर मेले में आये हैं.
देवा नगर पंचायत के चेयरमैन हारून वारसी ने बताया कि ये मेला सूफ़ी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली की याद में लगता है. मेले में देश-विदेश से जायरीन पहुंचते हैं.
बाराबंकी की धरती देवा शरीफ में हर दिन यहाँ मजार पर जायरीन मत्था टेकने के लिए दूर दराज से यहां आते रहते है लेकिन जब मेले की शुरू होती है तो यहां धीरे धीरे पैर रखने की जगह नही बचती है.
हर दिन यहां दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक मजार का गेट बंद हो जाता है और रात को 10 बजे से 4 बजे से पहले तक जिसके बाद यहां सूफ़ी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर लोगों को दर्शन हो जाते है.
मान्यता यहां है जो भी दिल से मांगेंगे वो मिल जाता है आज हम 10 साल से यहां पर आ रहे है . 4-5 दिन यहां बाबा की मजार पर रहेंगे देवा शरीफ वाले बाबा है.
जो रब है वही राम का संदेश देने वाले सूफी संत की मजार पर बाराबंकी जनपद से यहाँ हर धर्म जाति के लोग पहुंचते है मत्था टेकते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -