Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बरेली में बीता Priyanka Chopra का बचपन, फिर जीता मिस वर्ल्ड का खिताब, जानिए कैसे छोटे शहर से हॉलीवुड पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी सेल्फमेड सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने अपने दम पर ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशी धरती पर जाकर भी नाम कमाया है. यूपी के बरेली में बचपन बीताने वाली इस विश्व सुंदरी ने बॉलीवुड से शुरुआत कर हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. आज प्रियंका चोपड़ा के इसी सफर और इसके पड़ावों को लेकर कुछ अहम बातें आपको बताएंगे. जिन्हें उनके हार्डकोर फैन्स भी शायद नहीं जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका चोपड़ा का जन्म एक आर्मी डॉक्टर अशोक चोपड़ा के घर में 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर में हुआ था. बचपन से ही काफी मुखर रही प्रियंका को घरवाले प्यार से मिट्ठू पुकारते थे.
प्रियंका की पढ़ाई लॉ मार्टीनियर्स गर्ल्स स्कूल, लखनऊ और सेंट मारिया कॉलेज, बरेली से हुई.हालांकि 13 साल की उम्र में प्रियंका पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गर्इं. जहां वो तीन साल रहीं.
साल 2000 में प्रियंका ने मिस वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. अपनी हाजिरजवाबी और कई राउंड्स में लीड के बाद आखिरकार प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया था. इस कंपटीशन के ग्रैंड फिनाले में एक जज सुपर स्टार शाहरुख खान भी थे.
साल 2003 में फिल्म हीरो- द लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई से प्रियंका ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. हालांकि प्रियंका को असली पहचान मिलना अभी बाकी था. प्रियंका ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया. इसके बाद साल 2004 में फिल्म एतराज में अपने ग्रे शेड रोल से प्रियंका ने अपना अभिनय कौशल साबित किया.
प्रियंका को साल 2008 की फिल्म फैशन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. इसके अलावा मैरीकॉम में उन्होंने यादगार एक्टिंग के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरु कर दिया.
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने 7 खून माफ, बर्फी और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय दिखाया. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में अपने जर्नी की शुरुआत की. थ्रिलर सीरीज क्वांटिको में उन्होंने अहम किरदार निभाया. इसके अलावा स्काई इज पिंक और द व्हाइट टाइगर में उन्होंने उम्दा काम किया.
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी सेलिब्रिटी निक जोनस से एक भव्य समारोह में जोधपुर में शादी की थी. ये कपल लगातार फैन्स के बीच पॉपुलर रहता है और सुर्खियों में बना रहता है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने नाम से पति के सरनेम अलग करके फैन्स को कन्फ्यूज कर दिया था. जिसके बाद इस कपल के अलग होने की खबरें शुरू हो गई थीं. लेकिन प्रियंका ने अगली पोस्ट में अपने पति के बारे में अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए इन खबरों पर विराम लगा दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -