Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: गोरखपुर से आज पर्चा भरेंगे सीएम योगी, नामांकन से पहले मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं नामांकन से पहले सीएम योगी आज गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-हवन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पहले रुद्राभिषेक किया और फिर हवन पूजन किया. सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना की.
इसके बाद सीएम योगी गुरु गोरखनाख की पूजा कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवद्यनाथ की प्रतिमा के सामने नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया.
सीएम योगी ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजन किया.
बता दें कि आज नामांकन के दौरान सीएम योगी के साथ अमितशाह भी मौजूद रहेंगे. ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन दाखिल करने से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि, हमने बैरिकेडिंग, सीसीटीवी के अलावा ड्रोन से भी है निगरानी की व्यवस्था की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -