Chhath Pooja 2021: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और पीली साड़ी पहन छठ के लिए तैयार हुईं भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा, देखें तस्वीरें
आज से छठ पूजा शुरू हो गई है. पहले दिन नहाय-खाय से शुरू हुई ये पूजा चौथे दिन सुबह सूर्य देवता को अर्घ्य देने से खत्म होगी. इस पूजा को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेसेस भी खासी उत्साहित हैं. अधिकतर इस मौके पर छठ पूजा के बधाई संदेश से लेकर छठ पूजा के लुक शेयर कर रही हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर मोनालिसा का नाम है. मोनालिसा ने छठ पूजा पर बहुत ही सुंदर लुक लिया है. देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोनालिसा ने छठ पूजा के मौके पर त्योहार के हिसाब से ही लुक लिया है. उन्होंने इसके लिए रेड और येलो कांबिनेशन की साड़ी चुनी है जो फेस्टिवल के लिहाज से परफेक्ट च्वॉइस है.
इस साड़ी में गोल्डेन बॉर्डर और बूटियां हैं जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं. मोनालिसा ने साथ में कांट्रास्ट ब्लाउज पहना है जिसमें रेड और गोल्डन पैटर्न है. ये ब्लाउज साड़ी की शोभा निखार रहा है.
मोनालिसा ने साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्यूलरी पहनी है जिससे उनका लुक कंप्लीट लग रहा है. खुले बाल और मांग में सिंदूर ने ओवर-ऑल लुक को कंप्लीट कर दिया है.
मेकअप की बात करें तो मोनालिसा ने इस लुक के साथ डार्क शेड्स चुने हैं. लिपस्टिक के कलर से लेकर बिंदी के रंग तक मोनालिसा ने डार्क रेड कलर को प्रिफरेंस दी है.
आपके बाल लुक को बिगाड़ते या निखारते हैं. मोनालिसा ने इस प्वॉइंट का भी पूरा ध्यान रखा है और वेवी बालों को खुला छोड़ा है जिससे वे बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं.
मोनालिसा के इस लुक को उनकी चूड़ियां और मंगलसूत्र कांप्लीमेंट कर रहे हैं. इन्हें पहनकर वे पूजा के लिए एकदम रेडी दिख रही हैं.
आप भी पूजा के लिए मोनालिसा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. पीले और लाल रंग की साड़ी के साथ गोल्ड की ज्यूलरी भी बहुत सुंदर लगेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -