BJP Candidate List: टिकट खुशी में झूम उठे BJP सांसद रवि किशन, कार्यकर्ताओं के साथ किया डांस, देखे तस्वीरें
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर शनिवार की देर शाम 7.45 बजे दर्शन करने के बाद भाजपा सांसद रविकिशन गोरखपुर के तारामंडल स्थित अपने निजी आवास पर पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोरखपुर सदर सीट से दोबारा टिकट मिलने के बाद सांसद रविकिशन का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. उनके घर पर पहुंचते ही खूब आतिशबाजी हुई.
बैंड और ढोल की धुन पर वे कार्यकर्ताओं के संग खूब थिरके. इसके साथ ही उन्होंने दिव्यांग कार्यकर्ता से जहां माला पहनकर उनका अभिवादन किया. तो वहीं कहा कि इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.
यहां पर पहले से ही ढोल-नगाड़े के साथ कार्यकर्ता और समर्थक उनके स्वागत के लिए खड़े बेसब्री से उनका इंतजार करते रहे थे. ढोल और बैंड की धुन के बीच दिवाली के मौके की तरह सजे उनके घर पर खूब आतिशबाजी हुई. कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचते ही रविकिशन का फूल बरसाकर स्वागत हुआ.
इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका अभिभावदन तिलक लगाने के बाद फूल-मालाओं से किया.
इस बीच दिव्यांग कार्यकर्ता उन्हें देखकर उत्साह से भरकर झूमने लगे, तो रविकिशन बड़ी ही सादगी के साथ आधी रात को 10.30 बजे उनके घर पर इंतजार कर रहे दिव्यांग कार्यकर्ता की ओर बढ़े और उनके साथ थिरकते हुए उनके हाथ से माला पहनी.
इस दौरान रविकिशन ने कहा कि इस बार ऐतिहासिक जीत होना तय है. शीर्ष नेतृत्व ने उनके ऊपर जो विश्वास जताया है, उस पर वे खरे उतरेंगे. इसका वे विश्वास दिलाते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार की जीत ऐतिहासिक होगी.
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि पार्टी, संगठन ने मुझ पर विश्वास किया. दूसरी बार जन-कल्याण एक सेवक के रूप में पार्टी ने मौका दिया. जैसे प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो सोचा है, जो उनकी करनी है, गरीबों का कल्याण करो. गरीबों के लिए रहो क्षेत्र में रहो. हर आखिरी गांव तक पहुंचे.हर लाभार्थी तक पहुंचे. हर टोले में पहुंचे. उस सोच को लेकर पार्टी ने पार्टी ने मुझ पर दोबारा विश्वास जताया.
मैं विश्व के सबसे बड़े संगठन भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए धन्यवाद देता हूँ और मैं वचन देता हूं. जो भरोसा दिखाया है, पार्टी ने उस पर मैं कायम रहूंगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -