In Pics: प्राण प्रतिष्ठा के के दिन अय्यप्पा मंदिर पहुंचे बीजेपी नेता नीरज सिंह, परिवार के साथ किए दर्शन
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या नगरी में आज यानी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस दौरान बीजेपी नेता नीरज सिंह लखनऊ के अय्यप्पा मंदिर पहुंचे. वह अपने परिवार के साथ मंदिर प्रतिमा के दर्शन किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामूहिक रूप से अयोध्या में हो रहे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखते हुए उन्होंने वहां मौजूद तमाम सनातनी लोगों के साथ जय श्री राम के नारे लगाए.
बीजेपी नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा है. आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व है, जो आने वाले समय पीढ़ी दर पीढ़ी जाना जाएगा.
लंबे इंतजार के बाद ये समय आया है, जब रामलला अयोध्या में विराजमान हुए. उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है.
नीरज सिंह ने कहा कि हम सब लोग बहुत खुश हैं, साथ ही विपक्ष निमंत्रण के बाद भी न पहुंचने पर विपक्ष पर हमला बोला.
प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री शक्तेश्वर महादेव मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया था. जिसमें बीजेपी नेता नीरज सिंह उपस्थित होकर प्रसाद वितरण किए.
उन्होंने पावन दिन पर लखनऊ में दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ और भजन उत्सव में हिस्सा लिया और इस पावन दिन पर पुनः दीपोत्सव मना कर प्रसाद वितरित किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -