In Photos: पहले फिल्मों में लगाया ग्लैमर का तड़का, अब चुनावी मैदान में उतरीं, देखें- अर्चना गौतम की खास तस्वीरें
बॉलिवुड एक्ट्रेस अर्चना गौतम इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं. दरअसल, अर्चना गौतम इस बार कांग्रेस के टिकट पर यूपी में विधानसभा लड़ रही हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. नवंबर 2021 में उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाया था.नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्चना गौतम बिकनी गर्ल के नाम से भी मशहूर हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
अर्चना गौतम पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. नवंबर 2021 में उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाया था.
अर्चना गौतम ने हस्तिनापुर से कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलने पर कहा कि अगर वह जीतती हैं तो कई विकास कार्यों पर पर काम करेंगी. उन्होंने हस्तिनापुर के बारे में बताते हुए कहा कि हस्तिनापुर एक पर्यटन स्थल है और यहां बहुत सारे प्राचीन मंदिर हैं, लेकिन कनेक्टिविटी ना होने के कारण लोग यहां नहीं आ पा रहे हैं.
कांग्रस में शामिल होने के दो महीनों के भीतर कांग्रेस ने उन्हें मेरठ जिले के हस्तिनापुर विधान सभा सीट से प्रत्याशी बना दिया गया.
अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को हुआ था. बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम मूल रूप से यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उन्हों ने IIMT से पत्रकारिता की पढाई की है.
अर्चना गौतम फिलहाल 26 साल की हैं. मॉडलिंग और एक्टिंग करियर को पूरा करने के लिए अर्चना मुंबई में रहती हैं. वह साल 2014 में मिस यूपी रह चुकी हैं, साथ ही उन्होंने कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
अर्चना गौतम ने साल 2015 में बॉलीवुड में फ़िल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में अभिनय से शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने हसीना पार्कर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं में नजर आचुकी हैं. इसके अलावा अर्चना हिंदी और तमिल फिल्मों मेमन भी काम किया है. वहीं साल 2018 में अर्चना गौतम ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी अपने नाम किया था.
अर्चना गौतम मूल रूप से यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उन्हों ने IIMT से पत्रकारिता की पढाई की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -