सैफई में बॉलीवुड से लेकर दिग्गज नेताओं तक का आना जारी, अखिलेश यादव के साथ नजर आए कुमार विश्वास
Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलामय सिंह यादव के अंतिम संस्कार हुए पांच दिन हो गए हैं. लेकिन अब भी सैफई में बॉलीवुड से लेकर दिग्गज नेताओं का आना जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी क्रम में कवि कुमार विश्वास भी रविवार को सैफई पहुंचे और उन्होंने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कुमार विश्वास की अखिलेश यादव के साथ बैठे हुए तस्वीर भी सामने आई है.
कुमार विश्वास के अलावा सैफई में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी ने रविवार को मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की.
प्रमोद कृष्णम इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, सैफई जाकर धरती पुत्र स्व.नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के साथ, समस्त शोक संतृप्त परिवार से भेंट की.
वहीं बॉलीवुड से लेकर दिग्गज नेताओं के अलावा सैफई और आसपास के कई लोग भी नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान कई वृद्ध लोग भी उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
बता दें कि सोमवार को नेताजी के अस्थियां हरिद्वार में विसर्जीत की जाएंगी. परिवार के लोग अखिलेश यादव के साथ सैफई से सोमवार को ही हरिद्वार जाएंगे.
नेताजी के बेटे अखिलेश यादव के अलावा बहू डिंपल यादव, भाई शिवपाल सिंह यादव और शिवपाल के पुत्र आदित्य यादव भी हरिद्वार जाएंगे.
इसके अलावा मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, मुलायम के दूसरे भाई राजपाल यादव और तेज प्रताप सिंह यादव भी हरिद्वार जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -