Akhilesh Yadav In Chandauli: चंदौली कांड को लेकर UP में फिर सियासत शुरू, अखिलेश यादव के सामने बिलख कर रोया पीड़ित परिवार, देखें तस्वीरें
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज के चंदौली पहुंचने पर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी गई है. दरअसल चंदौली पहुंचकर अखिलेश यादव ने उस पीड़ित परिवार से मुलाकात की है जिसका आरोप है कि उनकी बेटी को पुलिस ने घर घुसकर बेरहमी से पिटा और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अखिलेश ने करीब आधे घंटे तक पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज के चंदौली पहुंचने पर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी गई है. दरअसल चंदौली पहुंचकर अखिलेश यादव ने उस पीड़ित परिवार से मुलाकात की है जिसका आरोप है कि उनकी बेटी को पुलिस ने घर घुसकर बेरहमी से पिटा और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अखिलेश ने करीब आधे घंटे तक पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
इस दौरान पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए अखिलेश यादव ने उन्हें आर्थिक और कानूनी मदद मुहैया करवाने का भरोसा दिलाया.
वहीं मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने मामले की जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराए जाने की मांग की. अखिलेश ने कहा कि जब पुलिस इस मामले में आरोपी है तो वो खुद ही जांच कैसे कर सकती है.
अखिलेश यादव ने इस दौरान मौजूदा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार बुलडोजर सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के प्रोपर्टी पर ही चलवा रही है. अगर उनकी वो सही तरीके से काम करती तो चंदौली और ललितपुर के आरोपी पुलिसकर्मियों के घर भी बुलडोजर चलवाया जाता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -