Char Dham Yatra 2023: पुष्पवर्षा के बीच खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, सजी हुई पालकी और जुलूस रवाना, देखें तस्वीरें
मंदिर समितियों के अधिकारियों ने बताया कि गंगोत्री मंदिर के कपाट अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर खुले, जबकि यमुनोत्री मंदिर के कपाट को अपराह्न 12 बजकर 41 मिनट पर खोला गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर होने वाली आनुष्ठानिक पूजा अर्चना की.
देवी यमुना की शीतकालीन गद्दी खरसाली में हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई.
श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि बाधा रहित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी तैयारियां की गई हैं.
धामी नीत सरकार ने उत्तराखंड स्थित चारधाम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की तय की गई दैनिक सीमा भी शुक्रवार को हटाने का फैसला किया था.
उन्होंने कहा कि 16 लाख श्रद्धालु पहले ही यात्रा का पंजीकरण करा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.
गौरतलब है कि केदानाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि बद्रीनाथ के दर्शन श्रद्धालु 27 अप्रैल से कर सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -