Varanasi Chhath Pooja 2021: वाराणसी के घाटों पर डूबते सूरज को अर्घ्य देने पहुंचे भक्त, देखें वाराणसी के घाटों हुई छठ पूजा की झलकियां
वाराणसी में भी धूम-धाम से मना छठ का त्योहार. छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूरज को अर्घ्य देने बड़ी संख्या में लोग घाटों पर पहुंचे. यहां पूजा और आरती के साथ ही लोगों ने मस्ती भी की. बच्चों ने दिये जलाएं तो महिलाओं ने छठी मैय्या की आराधना की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछठ पूजा पर नदी या तालाब पर जाकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है. वाराणसी में इस काम के लिए लोग चौरासी घाटों पर जाते हैं. कल शाम के समय घाटों पर भक्तों का जमावड़ा लगा.
छठ पूजा के तीसरे दिन सूर्य देवता को अर्घ्य देने भक्त सिर पर दौरा रखकर घाटों पर गए. उनकी डलिया में पूजा के लिए जरूरी सभी प्रकार के फल और सब्जियां थे.
महिलाओं ने दीपक जलाकर छठी मैय्या की आराधना की और अपने लंबे सुहाग की कामना भी की. ये पूजा संतान प्राप्ति, संतान के सुख और रोगों से मुक्त होकर खुशहाल जीवन के लिए की जाती है.
पूजा में छोटे से लेकर बड़े तक सभी उम्र के लोग शामिल हुए. जहां महिलाएं और पुरुष पूजा में व्यस्त थे वहीं बच्चों ने इस मौके पर दिये जलाए और कंदीले उड़ाते हुए जमकर मस्ती की.
कल शाम को सूर्य देवता को अर्घ्य देने के बाद आज सुबह के सूरज को यानी उगते सूरज को जल देकर ये चार दिवसीय पूजा खत्म हुई.
पूजा के बाद प्रसाद बांटा जाता है और व्रती अपना व्रत खोलते हैं. इस प्रकार चार दिन की ये पूजा खत्म होती है. लोग छठी मैय्या से खुशहाल जीवन की प्रार्थना करते हुए अगले साल की पूजा का इंतजार करने लगते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -