Chhath Puja 2023: वाराणसी के घाटों पर छठ की बिखरी छटा, तीसरे दिन डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, देखें तस्वीर
बिहार और पूर्वांचल में छठ महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज रविवार को तीसरे दिन वाराणसी के अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रद्धालुओं की भीड़ के आगे पांव रखने तक की जगह नहीं थी. घर से लेकर छठ घाट तक जानेवाले रास्तों पर माहौल भक्तिमय था.
छठी मइया के गीत माहौल में चार चांद लगा रहे हैं. समय होने पर छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. अन्य घाटों पर भी प्रशासन की तरफ से छठ पूजा की विशेष तैयारी की गई थी.
अस्सी घाट और तुलसी घाट पर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से तीसरे दिन का पर्व मनाया. महिलाओं के साथ पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे.
पारंपरिक वस्त्र में घाट पर तस्वीर भी ली जा रही थी. कल सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व समाप्त हो जाएगा.
आज घाटों पर छठी व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला दोपहर बाद से शुरू हो गया था. घाटों पर सांध्य की भीड़ देखकर माना जा रहा है कि उगते सूर्य को अर्घ्य देने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.
वाराणसी के घाटों पर छठ की छटा दिखाई दी. छठ महापर्व की विधिवित शुरुआत नहाय खाय के साथ 17 नवंबर से हो गई थी. आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया.
अलग-अलग जगहों पर सूर्यास्त के अस्त होने का समय मामूली अंतरों से अलग-अलग रहा. कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -