Chhath Puja 2023: वाराणसी में छठ महापर्व का समापन, घाटों पर दिखा अद्भुत नजारा- देखें तस्वीरें
भगवान सूर्य को नमन करने वाले छठ महापर्व को धूमधाम से वाराणसी में मनाया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में अनेक मान्यताएं जुड़ी होती हैं जिसका निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं ने आज भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन किया.
वाराणसी के अस्सी घाट, तुलसी घाट, नमो घाट, दशास्वमेध घाट सहित प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.
छठपर्व के आखिरी दिन श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पूजन सामग्री लेकर घाटों पर पहुंचे. इस दौरान गाजे बाजे के साथ नाचते गाते श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए.
छठपर्व के आखिरी दिन व्रत रखने वाली महिलाओं ने बनारस के घाटों पर पहुंचकर भगवान सूर्य के उदय होने के साथ उनको अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन किया.
महिलाओं ने बताया कि पवित्रता के साथ-साथ परिवार मंगल कामना के लिए यह पर्व को पूरे उत्साह के साथ हम सभी मनाते हैं.
पूरे वर्ष इस पर्व का बेसब्री से हम सभी को इंतजार रहता है. इस बार भी हम सभी ने विधि विधान से चार दिनों तक इस पर्व को मनाया.
आज उदय होते भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन हो रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -