Chhath Puja 2023: महावपर्व के लिए तैयार हो रहा लखनऊ, छठ पूजा को समर्पित पेंटिंग से सज गए घाट
लोक आस्था के महापर्व को लेकर लखनऊ में विशेष तैयारियां की गई हैं. यहां घाटों को साफ किया गया है और सजाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क स्थित छठ घाट को पेंटिंग से सजाया गया है. यहां दीवारों पर छठ पूजा की विधियों को लेकर पेंटिंग बनाई गई है.
सभी पेंटिंग छठ पूजा की विधियों और परंपराओं को दिखा रही हैं. इन पेंटिंगों में महिलाएं हाथ में सूप लिए खड़ी हैं और भगवान भास्कर की अराधना कर रही है.
इन पेटिंग में भगवान भास्कर को भी दिखाया गया है. जो मधुबनी पेंटिंग से प्रेरित लग रही है.
एक पेंटिंग में महिला कलश से भगवान को अर्घ्य दे रही है. पीछे छठ घाट पर उमड़ी भीड़ को दिखाया गया है.
छठ पूजा की शुरुआत शुक्रवार को नहाय खाय के साथ हुई है जब व्रती महिलाओं ने जलाशयों में जाकर स्नान किया. इसके बाद शनिवार को खरना पूजा के साथ 36 घंटे का उपवास शुरू होगा.
36 घंटे के उपवास के दौरान रविवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और सोमवार सुबह उगते हुए सूर्य़ को अर्घ्य दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -