Chhath Puja 2023: कुशीनगर में छठ पूजा का उत्साह, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर पहुंची महिलाएं, देखें तस्वीर
कुशीनगर में चार दिवसीय महापर्व छठ का उत्साह जबरदस्त है. आज व्रती महिलाएं डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य देने किए डाला सजाए घाटों पर पहुंच गई हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनगर पंचायत सुकरौली, नगर पंचायत रामकोला और पडरौना ब्लॉक गुनागर पट्टी में महिलाओं ने छठ पूजा की विशेष तैयारी की है.
छठ पर्व में भगवान सूर्य को संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य देने का शास्त्र मत है. माना जाता है कि सूर्य को अर्घ्य देने से जीवन में चमात्कारिक परिवर्तन आते हैं.
भगवान सूर्य का आशीर्वाद भी भक्तों को प्राप्त होता है. हिंदू धर्म के जानकारों का कहना है कि अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना करनेवालों को प्रातःकाल की उपासना भी जरूर करनी चाहिए, तभी पूजा सफल मानी जाएगी.
मान्यता है कि छठ पूजा में संध्या काल का अर्घ्य सूर्य की एक पत्नी प्रत्यूषा को दिया जाता है. संध्या काल में अर्घ्य देने से कुछ विशेष लाभ प्राप्त होते हैं.
भक्तों की नेत्र ज्योति बढ़ती है, लंबी आयु मिलती है और जिंदगी में आर्थिक संपन्नता भी आती है. संध्या काल का अर्घ्य छात्र भी दे सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -