Chhath Puja 2023: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी छठ पूजा का क्रेज, मोरंग की मावा नदी किनारे सजे घाट, देखें तस्वीरें
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी आस्था का महापर्व छठ बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. बीते कुछ वर्षों से छठ पूजा का नेपाल में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचार दिवसीय छठ पूजा को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. पूर्वांचल के लोग रोटी-रोटी और रिश्तेदारी के कारण नेपाल में ठिकाना बना लिया है.
नेपाल में रहकर छठ पूजा को पूर्वांचल वासी बड़ी आस्था के साथ मनाते हैं. सैकड़ों नेपाली समुदाय के लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
छठ पूजा आयोजक के अधिकारी सुखदेव पोद्दार ने बताया कि शद्धालुओं के लिए नेपाल में घाटों को सजाया जाता है. मोरंग जिला के उर्लाबाड़ी स्थित मावा नदी किनारे घाट बनाने का काम चल रहा है.
करीब आधे किलोमीटर के दायरे में 200 से ज्यादा परिवार छठ पूजा को मनाते हैं. व्रती और परिवार समेत हजारों की संख्या में लोग लोक-आस्था के पर्व में शामिल होते हैं.
महापर्व में सैकड़ों नेपाली समुदाय के लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. घाटों को बनाने का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है.
कल नहाय-खाय के साथ शुरू हुए महापर्व का आज दूसरा दिन है. आज के दिन खरना पूजा की जा रही है. रात से व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगी.
कल अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को गंगा जल का अर्घ्य दिया जाएगा. परसों सुबह उगते सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण करने के साथ महापर्व का समापन होगा.
छठ महापर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से पूरा माहौल भक्तिमय रहता है. पुलिस और स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और सुविधा सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -