UP Kisan Mela: 'परंपरागत खेती से किसानों की आय हुई दोगुनी...', किसान मेले के उद्घाटन समारोह में बोले सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीमैप द्वारा आयोजित किसान मेला का आज उद्घाटन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में किसान आत्महत्या करते थे. संसद के हर सत्र में यह मुद्दा उठाया जाता था.
सीएम ने कहा कि परंपरागत खेती के अलावा कृषि विविधिकरण अपनाने से किसानों की आय दोगुनी हुई है.
सीएम ने कहा, 'हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों को औषधीय खेती और बागवानी से भी जोड़ा.'
सीएम ने कहा कि 2014 में देश की बागडोर संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा.
इसके लिए पीएम मोदी ने सॉइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा, कृषि सिंचाई, किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाएं शुरू की और किसानों को वैज्ञानिक शोध और इनोवेशन से जोड़ा.
सीएम ने आगे कहा, 'इसी का परिणाम है कि वर्ष 2018 से अन्नदाता किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना दाम मिलना प्रारंभ हुआ.'
सीएम योगी ने मेले में प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया और किसानों से बातचीत भी की.
सीएम ने कहा कि औषधीय पौधों की खेती करने वाले किसानों के लिए सीमैप एक एरोमा मिशन एप भी लांच करेगा, जो किसानों और इंडस्ट्री के बीच एक ब्रिज का काम करेगा.
कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सीएसआई-आर सीमैप के महानिदेशक डॉ. एन कलैसेल्वी समेत बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए किसान मौजूद थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -