Uttrakhand Election: सीएम पुष्कर धामी ने मां और पत्नी गीता धामी के साथ किया मतदान, इन दिग्गजों ने भी डाला वोट
Uttrakhand Election 2022 Voting: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर आज सुबह से ही मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेताओं ने वोट डाला. सीएम धामी अपनी मां विशना देवी और पत्नी गीता धामी के साथ खटीमा में वोट डाला. उन्होंने इसकी तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की और लिखा 'पहले मतदान, फिर जलपान'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी अपने मत का उपयोग किया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सभी लोगों से वोटिंग की अपील की और कहा कि सभी लोग अपना वोट डालें ताकि 100 फीसदी वोटिंग हो.
सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने देहरादून के हाथी बड़कला केन्द्रीय विधालय में वोट डाला. निशंक अपनी बेटी के साथ वोट डालने पहुंचे थे.
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी सुबह ही अपना वोट डालने मतदान केन्द्र पर पहुंच गए. उन्होंने पौड़ी गड़वाल की चौबट्टाखाल विधानसभा पर वोट डाला.
वोटिंग के बाद बाहर निकलते हुए उन्होंने अपनी उंगली का निशान दिखाया और सभी से मतदान की अपील की.
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी के पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला. वो बाकयदा लाइन में खड़े हुए नजर आए.
कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम उम्मीदवार है और गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -