IN Pics: हाथ में राइफल और सामने निशाना, सेना के कार्यक्रम में दिखा सीएम योगी का अलग अंदाज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सेना के मध्य कमान (सूर्या कमान) में आयोजित तीन दिवसीय 'नो योर आर्मी' (Know Your Army) फेस्टिवल का शुभारंभ किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें सेना के साजो-सामान के साथ ही अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया.
नो योर आर्मी फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारतीय सेना देश के 140 करोड़ जनता की शक्ति और साहस का प्रतीक है.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा यूपी वीरों की भूमि, देशसेवा में हमारे जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. सीएम योगी ने कहा कि सशकत सेना ही साकार करती है सुरक्षित और संप्रभु राष्ट्र की परिकल्पना.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिख रेजिमेंट के शौर्यकला प्रदर्शन को शानदार बताते हुए कहा कि ये भारत की प्राचीन कला है, जिसके जरिए हमारे पारंगत युवा आक्रांताओं को मुंहतोड़ जवाब देते थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के बाहर आयोजित हो रहे 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल के लिए प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री का विशेष रूप से धन्यवाद दिया.
इस मौक पर सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मध्य कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा, प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सहित जवान और सैनिकों के परिवारजन मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -