लोकसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ की डबल सेंचुरी, 65 दिनों तक लगे रहे प्रचार में
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले 65 दिनों में कई रैलियाँ, जनसभाएं और रोड शो किए. इस तरह से उन्होंने चुनाव प्रचार कार्यक्रमों का डबल शतक लगा दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम योगी आदित्यनाथ ने 65 दिन में 204 चुनाव प्रचार के कार्यक्रम किए. उन्होंने 27 मार्च से 30 मई तक कई रैलियां, जनसभाओं और रोड शो किए.
सीएम योगी के चुनाव कार्यक्रम में कुल 169 जनसभा, 13 रोड शो और 15 प्रबुद्ध सम्मेलन में हुए. जिनमें सीएम योगी ने हिस्सा लिया, वो लगभग यूपी के हर कोने में चुनाव प्रचार करते दिखे.
लोकसभा चुनाव में सीएम योगी की डिमांड सिर्फ़ यूपी में ही नहीं दूसरे राज्यों में भी रही. सीएम योगी ने देश के 12 राज्यों व 2 केन्द्र शासित राज्यों में की जनसभाएं की.
सीएम योगी ने जिन भी राज्यों में जनसभाएं की वहां भी बड़ी संख्या में भीड़ उन्हें सुनने के लिए पहुंची थी. उन्होंने यूपी से बाहर कुल 44 जनसभाएं और 2 रोड शो किए.
जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने बिहार में 9 जनसभा, महाराष्ट्र में 9, उत्तराखंड में 4, राजस्थान में 4 जनसभा और 2 रोड शो, छत्तीसगढ़ में 3 जनसभा, प. बंगाल में 3 जनसभाएं कीं.
इनके अलावा ओडिशा में भी उन्होंने 2 जनसभाएं कीं और हरियाणा में 2 जनसभा, हिमाचल प्रदेश में 2 जनसभा, पंजाब में 2 जनसभा, मध्य प्रदेश में 1 जनसभा, दिल्ली में 1 जनसभा, जम्मू कश्मीर में 1 और चंडीगढ़ में भी 1 जनसभा की
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -