In Pics: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए सीएम योगी, देखें- कार्यक्रम की तस्वीरें
दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने चाहिए.
बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी वाराणसी पहुंचे थे.
आज सुबह मुख्यमंत्री योगी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर मलदहिया पहुंचे.
उन्होंने 'लौह पुरुष' के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहा.
उन्होंने सभी कार्यक्रम स्थलों पर खुद जाकर की जा रही तैयारीयों को देखा और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
काशी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी का बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी का कार्यक्रम जरूर रहता है.
इस दौरे में उन्होंने मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन किया. उन्होंने देश प्रदेश की उन्नति के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की.
मुख्यमंत्री का काफिला प्रधानमंत्री मोदी के निर्धारित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण और विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन था. दौरे के दूसरे भी मुख्यमंत्री बेहद व्यस्त रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -