CM योगी का दिल्ली दौरा, अमित शाह-जेपी नड्डा समेत इन नेताओं को दिया महाकुंभ-2025 का निमंत्रण
अगले साल 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में बड़ी हस्तिया भी नजर आयेगी और उनको आमंत्रित करने के लिए जिम्मेदारी भी सौप दी है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने खुद आमंत्रण की जिम्मेदारी संभाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात कर आमंत्रित किया.
इनमें महाकुंभ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, महाकुंभ की पहचान का प्रतीक कलश, महाकुंभ संबंधी साहित्य समेत नव वर्ष का टेबल कैलेंडर और डायरी भेंट की. सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर सभी विशिष्टजनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया.
इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण दिया. इसके बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह और फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे.शिष्टाचार भेंट कर महाकुंभ से संबंधित उपहार भी भेंट किए.
महाकुंभ के शुभारंभ को अब महज 15 दिन का ही समय रह गया है. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप योगी सरकार के मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के विशिष्ट और आमजनों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सीएम योगी भी दिल्ली में विशिष्ट लोगों को आमंत्रित करने पहुंचे.
इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया. साथ ही उन्हें इनमें महाकुंभ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, महाकुंभ की पहचान का प्रतीक कलश, महाकुंभ संबंधी साहित्य समेत नव वर्ष का टेबल कैलेंडर और डायरी भेंट की.
महाकुंभ के लिए आमंत्रण के सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया.
महाकुंभ में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार लगातार जुटी हुई है, इसी क्रम में सीएम योगी ने बीजेपी के दिग्गज नेता व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -