Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: पीएम मोदी की सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने कुशीनगर पहुंचे CM Yogi, अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश
Kushinagar News: बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के दिन पीएम नरेंद्र मोदी कुशीनगर पहुंचने वाले है. इसी के चलते आज यानि शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ में यहां पहुंचकर पीएम मोदी के लिए की गई सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी ने एयरपोर्ट परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम ने सख्त निर्देश दिए है कि पीएम की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी. इस दौरान योगी आदित्यानाथ ने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा भी की....नीचे की स्लाइड में देखिए खास तस्वीरें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम योगी के पहुंचने से पहले मंदिर परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था मन्दिर परिसर में अधिकारियों को छोड़कर सभी का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. मंदिर परिसर में सांसद और विधायक को छोड़कर ना तो भाजपा के नेता और कार्यकर्ता प्रवेश कर पाए और ना ही मीडिया को प्रवेश दिया गया. सभी लोग परिसर के गेट के बाहर ही खड़े थे.
पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा, प्रेम और मानवता का संदेश देने वाले तथागत भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बुद्ध पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं. इसके लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही है.
सीएम योगी के पहुंचने से पहले मंदिर परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था मन्दिर परिसर में अधिकारियों को छोड़कर सभी का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. मंदिर परिसर में सांसद और विधायक को छोड़कर ना तो भाजपा के नेता और कार्यकर्ता प्रवेश कर पाए और ना ही मीडिया को प्रवेश दिया गया. सभी लोग परिसर के गेट के बाहर ही खड़े थे.
पीएम इसी दिन वाया कुशीनगर भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी (नेपाल) भी जाएंगे. सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर कुशीनगर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर ना रहे, इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को महापरिनिर्वाण स्थली पहुंच तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आगमन पर हर व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए.
सीएम योगी ने इस दौरान पीएम के लिए बने हेलीपैड से लेकर मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर तक पूरी व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. तैयारियों का जायजा लेने के दौरान सीएम योगी ने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा समक्ष पूजा करने के साथ ही चीवर भी चढ़ाया. इसके बाद उन्होंने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों और सुरक्षा इंतजाम पर चर्चा की तथा जरूरी निर्देश दिए.
बता दें कि सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना कर चीवर चढ़ाएंगे. चीवर चढ़ाने के दौरान मंदिर में भिक्षु संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर सहित बौद्ध भिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी. करीब सात महीने के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर आ रहे हैं. इसके पहले वो 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने यहां आए थे. तब आश्विन पूर्णिमा की तिथि पर उन्होंने महापरिनिर्वाण मंदिर में पूजा अर्चना कर तथागत की प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया था. अब वो बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूजा अर्चन करने दोबारा आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -