एक्सप्लोरर
IN Pics: सीएम योगी ने गोरखपुर में चिड़ियाघर का किया दौरा, भालू को खिलाया आइसक्रीम, देखें तस्वीरें
UP News: सीएम योगी ने गोरखपुर में चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण भी किया. उन्होंने इस दौरान कई जानवरों के गए. इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों से मुलाकात भी किया.
![UP News: सीएम योगी ने गोरखपुर में चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण भी किया. उन्होंने इस दौरान कई जानवरों के गए. इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों से मुलाकात भी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/c9d57027064a78151956ca5d9d4776fe1718449633016856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चिड़ियाघर में भालू को आइसक्रीम खिलाते सीएम योगी
1/6
![गोरखपुर चिड़ियाघर से सीएम योगी को बहुत लगाव है. जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह यहां वन्यजीवों को देखने और उनके देखभाल की जानकारी लेने आते हैं. शनिवार को वह बब्बर शेर की जोड़ी भरत और गौरी को बाड़े में छोड़ने आए. मुख्यमंत्री के साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना भी उपस्थित थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/afa7d7fc954c0ff4345620ce140269d382784.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोरखपुर चिड़ियाघर से सीएम योगी को बहुत लगाव है. जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह यहां वन्यजीवों को देखने और उनके देखभाल की जानकारी लेने आते हैं. शनिवार को वह बब्बर शेर की जोड़ी भरत और गौरी को बाड़े में छोड़ने आए. मुख्यमंत्री के साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना भी उपस्थित थे.
2/6
![मुख्यमंत्री ने यहां चिड़ियाघर के निदेशक एवं डीएफओ विकास यादव से दोनों शेरों के बारे में जानकारी ली. शेर के बाड़े के समीप हरिशंकरी पौध का रोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. सीएम ने यहां तैल चित्रों का भी अवलोकन किया. उन्होंने अपने एक चित्र पर ऑटोग्राफ भी दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/c8ad04aac87805dcfb063cbbd5c3082b1773f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्यमंत्री ने यहां चिड़ियाघर के निदेशक एवं डीएफओ विकास यादव से दोनों शेरों के बारे में जानकारी ली. शेर के बाड़े के समीप हरिशंकरी पौध का रोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. सीएम ने यहां तैल चित्रों का भी अवलोकन किया. उन्होंने अपने एक चित्र पर ऑटोग्राफ भी दिया.
3/6
![सीएम योगी ने चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण भी किया. इस दौरान भ्रमण करते हुए सीएम योगी गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी के बाड़े के पास पहुंचे और अपने हाथों से दोनों को चारा खिलाया. गैंडों की यह जोड़ी मुख्यमंत्री को काफी प्रिय है और इसके पहले 2 जून को वह यहां आकर उन्हें केला खिला चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/e59992f822a3a6ee8305cff597d41dde34f4b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीएम योगी ने चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण भी किया. इस दौरान भ्रमण करते हुए सीएम योगी गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी के बाड़े के पास पहुंचे और अपने हाथों से दोनों को चारा खिलाया. गैंडों की यह जोड़ी मुख्यमंत्री को काफी प्रिय है और इसके पहले 2 जून को वह यहां आकर उन्हें केला खिला चुके हैं.
4/6
![भ्रमण के सीएम योगी हिमालयन भालू बिल्लू के बाड़े पर भी पहुंचे. उसे आवाज देकर बुलाया. गर्मी से परेशान इस भालू को उन्होंने आइसक्रीम, बर्फ का गोला और शहद खिलाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/88f49691bef50591d2e4d5014e90293a55fb6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भ्रमण के सीएम योगी हिमालयन भालू बिल्लू के बाड़े पर भी पहुंचे. उसे आवाज देकर बुलाया. गर्मी से परेशान इस भालू को उन्होंने आइसक्रीम, बर्फ का गोला और शहद खिलाया.
5/6
![हरि-गौरी और बिल्लू के बाड़े के पास सीएम ने कुल मिलाकर करीब बारह मिनट का वक्त बिताया. उन्होंने जब बिल्लू को आइसक्रीम खिलाई तो उसने खुश होकर सीधा खड़ा होकर नाच दिखाते हुए उनका अभिवादन किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/f1e74a3748f64c3a6aae08b6b7dd3b9ec0b5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरि-गौरी और बिल्लू के बाड़े के पास सीएम ने कुल मिलाकर करीब बारह मिनट का वक्त बिताया. उन्होंने जब बिल्लू को आइसक्रीम खिलाई तो उसने खुश होकर सीधा खड़ा होकर नाच दिखाते हुए उनका अभिवादन किया.
6/6
![चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने लखीमपुर के जंगल से रेस्क्यू कर लाए गए बाघ का नामकरण किया. बाघ का नाम उन्होंने शक्ति रखा. नामकरण के बाद बाड़े के अंदर यह बाघ काफी देर तक दहाड़ता रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/527b2d3e9f329085669b11fff9917f9274a6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने लखीमपुर के जंगल से रेस्क्यू कर लाए गए बाघ का नामकरण किया. बाघ का नाम उन्होंने शक्ति रखा. नामकरण के बाद बाड़े के अंदर यह बाघ काफी देर तक दहाड़ता रहा.
Published at : 15 Jun 2024 04:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion