IN Pics: सीएम योगी ने गोरखपुर में चिड़ियाघर का किया दौरा, भालू को खिलाया आइसक्रीम, देखें तस्वीरें
गोरखपुर चिड़ियाघर से सीएम योगी को बहुत लगाव है. जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह यहां वन्यजीवों को देखने और उनके देखभाल की जानकारी लेने आते हैं. शनिवार को वह बब्बर शेर की जोड़ी भरत और गौरी को बाड़े में छोड़ने आए. मुख्यमंत्री के साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना भी उपस्थित थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री ने यहां चिड़ियाघर के निदेशक एवं डीएफओ विकास यादव से दोनों शेरों के बारे में जानकारी ली. शेर के बाड़े के समीप हरिशंकरी पौध का रोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. सीएम ने यहां तैल चित्रों का भी अवलोकन किया. उन्होंने अपने एक चित्र पर ऑटोग्राफ भी दिया.
सीएम योगी ने चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण भी किया. इस दौरान भ्रमण करते हुए सीएम योगी गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी के बाड़े के पास पहुंचे और अपने हाथों से दोनों को चारा खिलाया. गैंडों की यह जोड़ी मुख्यमंत्री को काफी प्रिय है और इसके पहले 2 जून को वह यहां आकर उन्हें केला खिला चुके हैं.
भ्रमण के सीएम योगी हिमालयन भालू बिल्लू के बाड़े पर भी पहुंचे. उसे आवाज देकर बुलाया. गर्मी से परेशान इस भालू को उन्होंने आइसक्रीम, बर्फ का गोला और शहद खिलाया.
हरि-गौरी और बिल्लू के बाड़े के पास सीएम ने कुल मिलाकर करीब बारह मिनट का वक्त बिताया. उन्होंने जब बिल्लू को आइसक्रीम खिलाई तो उसने खुश होकर सीधा खड़ा होकर नाच दिखाते हुए उनका अभिवादन किया.
चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने लखीमपुर के जंगल से रेस्क्यू कर लाए गए बाघ का नामकरण किया. बाघ का नाम उन्होंने शक्ति रखा. नामकरण के बाद बाड़े के अंदर यह बाघ काफी देर तक दहाड़ता रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -