वाराणसी पहुंचे CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, काशी कोतवाल के भी किए दर्शन
वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. इसके साथ ही सीएम योगी ने काशी कोतवाल के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे. सीएम योगी वाराणसी के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लिया.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी का 18 जून को वाराणसी आगमन प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि मोदी मेहंदीगंज में जनसभा और किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी क्रम में योगी वाराणसी में तैयारियों जायजा लेने पहुंचे हैं.
शुक्रवार को जारी एक अधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
इस बयान के अनुसार इसके बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के संग बैठक करके वाराणसी और आस-पास के जिलों में जारी विकास कार्यों की समीक्षा की. एजेंसी इनपुट के साथ
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -