CM योगी ने सातवें उत्तर प्रदेश दिवस का शुंभारभ किया, उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान भी दिया
सीएम योगी ने अवध शिल्पग्राम से सातवें उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारम्भ किया
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम बोले - एमएसएमई यूनिट को पांच लाख रुपए का सुरक्षा बीमा कवर उपलब्ध करवा रहे हैं
सीएम ने कहा- 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, वेतन देने के लाले थे
सीएम ने कहा उत्तर प्रदेश 2 लाख करोड़ रुपए के ओडीओपी निर्यात कर रहा है। एमएसएमई यूनिट को पांच लाख रुपए का सुरक्षा बीमा कवर उपलब्ध करवा रहे हैं
सीएम योगी ने कहा कि पहले पर्व और त्योहारों के दौरान चीन के समान हमारे बाजारों में बहरे रहते थे। आज लोग ओडीओपी उत्पाद गिफ्ट में दे रहे हैं
सीएम योगी ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश से होकर के बहती है
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश का सातवां स्थापना दिवस हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि सप्तपूरियों में से एक अयोध्यापुरी में प्रभु राम 500 वर्षों के लंबे वनवास को तोड़ते हुए स्वयं अपने धाम में विराजमान हुए हैं
सीएम ने कहा आज उत्तर प्रदेश के नौजवानों, उद्यमियों और व्यापारियों को देश के अंदर अपनी पहचान छुपाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है बल्कि गर्व से खुद को उत्तर प्रदेश का बताते हैं
इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने लखनऊ की रहने वाली वैज्ञानिक डॉ. ऋतु करीधल श्रीवास्तव और कानुपर के नवीन तिवारी को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान सम्मानित किया
सीएम ने कहा पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के मामले में भी प्रदेश की स्थिति बेहतर हुई है।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -