सीएम योगी का मैनपुरी में रोड शो, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर चढ़कर बरसाए फूल, देखें तस्वीरें
सीएम योगी आदितनाथ आज मैनपुरी में जयवीर सिंह के समर्थन में रोड शो किए. ये रोड शो आर्य समाज परिसर से भावंत चौराहे तक निकाला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस रोड शो में सड़कों पर दर्जनों बुलडोजर खड़े रहे.योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून व्यवस्था के पर्याय बुलडोजर पर खड़े मैनपुरी वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रथ पर खड़े योगी आदित्यनाथ पर फूलों की खूब वर्षा की.
इस रोड शो में 'आएंगे फिर मोदी ही, आएंगे फिर योगी ही' गीत पर युवा थिरकते रहे. छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं छत से कहीं हाथ जोड़े खड़े रहीं तो कहीं फूलों की वर्षा करती रहीं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपका उत्साह बता रहा है कि मैनपुरी भी इस बार परिवर्तन की राह पर चल रहा है. सपा-कांग्रेस का गठबंधन भारत को एक बार फिर से गुलामी की ओर ढकेलने की साजिश का हिस्सा है.
सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पूरा जीवन श्रीराम व प्रदेश के विकास के लिए समर्पित था. उनके निधन पर सपा ने संवेदना के एक शब्द भी नहीं व्यक्त किए थे.
सीएम योगी ने कहा कि मुलायम सिंह के निधन पर मैं उनके घर गया था. जो सपा बाबू कल्याण सिंह का अपमान करती हो, आस्था से खिलवाड़ करती हो, ऐसी परिवारवादी समाजवादी पार्टी को कांग्रेस के साथ गठबंधन की सजा दी जानी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -