कॉलेज के स्थापना दिवस से लेकर सत्संग कार्यक्रम तक, बेहद व्यस्त रहा सीएम योगी का काशी दौरा - देखिए तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को वाराणसी दौरे पर पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले वह वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज के 115 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान कालेज के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने केसरिया साफा सर पर बांधा था और उनके इस बात की भी चर्चा पूरे जनपद में है कि उन्होंने इस पुराने कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की तरफ भी प्राथमिकता जता दी हैं.
कॉलेज से सीधा वह काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे.
इस अवसर पर चार लाख श्रद्धालु पंडाल में मौजूद रहे.सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धालुओं के साथ कथा श्रवण किया.
उसके बाद वह गंगा तटवर्ती क्षेत्र में पहुंचकर नाव की मदद से गंगा उस पार डुमरी पहुंचे.
डुमरी में कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण कथा सुनाई जा रही हैं.
25 नवंबर के दिन काशी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा बेहद व्यस्त रहा. इसके बाद वह अगले गंतव्य के लिए रवाना हुए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -