CM Yogi आज अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह निर्माण की रखेंगे पहली ईंट, कार्यक्रम की हो रही हैं भव्य तैयारियां, देखें तस्वीरें
अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य काफी तेजी से हो रहा है. मंदिर निर्माण के पहले तरण के तहत चबूतरे का काम पूरा हो चुका है अब दूसरे चरण में गर्भगृह का निर्माण होना है. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शिलापूजन करेंगे और गर्भगृह के निर्माण का शिलापूजान का पहला पत्थर भी रखेंगे. बहरहाल सीएम योगी के आगमन को लेकर अयोध्या में जोरो-शोरों से तैयारी चल रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के मुताबिक गर्भगृह के शुभारंभ का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. वहीं शिलापूजन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास, सचिव चंपत राय समेत 250 साधु-संत, राजनैतिक हस्तियां और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
2023 दिसम्बर तक गर्भ गृह का काम पूरा हो जाएगा. उम्मीद है कि 2024 की जनवरी में मकर संक्रांति के दिन रामलला अपने मंदिर में स्थापित हो जाए. वहीं अयोध्या विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार गर्भगृह 20 फीट चौड़ा और 20 फीट लंबा होगा. इसमें मकराना संगमरमर लगाया जाएगा. सीएम योगी गर्भगृह के उत्तर पश्चिम दिशा में पहला पत्थर रखकर शिलापूजन करेंगे.
बता दे कि सीएम योगी द्वारा राम मंदिर के गर्भगृह के शिलापूजन का कार्यक्रम अयोध्या में 12 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. फिलहाल कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में है. आयोन स्थल को काफी सजाया गया है.
गुलाबी पत्थरों से बनाये जा रहे राम मंदिर के गर्भ गृह के लिए पिंक सैंड स्टोन राजस्थान के भरतपुर के बंसी पहाड़ के हैं. इनपर नागर शैली की कलाकृति उकेरी जा रही हैं. पहले इन पत्थरों का काम पूरी तरह हाथ से होता था लेकिन अब चूंकि मंदिर निर्माण के काम में तेजी आयी है, इसलिए अब मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मंदिर के पुराने डिजाइन में ऊंचाई 128 फुट, चौड़ाई 140 फुट और लंबाई 255 फुट होना था. मंदिर में कुल 4 लाख घन फुट पत्थर लगाए जाएंगे. पहले के डिजाइन में एक लाख 75 हजार घन फुट पत्थर लगने थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -