Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IN Pics: आचार संहिता लगते ही गोरखपुर में उतरने लगे नेताओं के बैनर-पोस्टर, देखें तस्वीरें
देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होते ही यूपी के सभी जिलों समेत गोरखपुर में भी सरकारी तंत्र एक्टिव हो गया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टियों और उम्मीदवारों के बैनर-पोस्टर होर्डिंग्स को हटाने का काम शुरू हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रचार सामग्रियों को हटाने में जिला प्रशासन को नगर निगम की टीम का सहयोग मिल रहा रहा है. उम्मीदवारों को भी आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में चुनाव प्रचार सामग्री को हटाए जा रहे हैं.
एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बैनर और होर्डिंग्स को उतरवाने सड़कों पर उतरे. शनिवार की दोपहर लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अधिकारी आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुट गये हैं.
एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि 72 घंटे में सभी राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर को हटा दिया जाएगा. गोरखपुर में सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होगा. चुनाव में धनबल और बाहुबल पर लगाम कसने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि देशभर में दोपहर तीन बजे से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता से अवगत करा दिया गया है. जनपद में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अलर्ट मोड पर है. लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए प्रतिदिन फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
राजनीतिक पार्टियों के बैनर-होर्डिंग को उतार कर नगर निगम भेज दिया गया. अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने पैडलेगंज चौराहे से प्रचार सामग्री को हटाने की शुरुआत की. प्रचार सामग्रियों को उतारने के बाद वाहनों में लादकर नगर निगम भेजा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -