In Pics: अमरोहा पहुंची कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा, अजय राय ने मंदिर और दरगाह में लगाई हाजिरी
कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का काफिला 6वें दिन सोमवार को जनपद अमरोहा पहुंचा. यूपी जोड़ो यात्रा का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंदिर और दरगाह में हाजिरी दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, महात्मा गांधी और अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. यूपी जोड़ो यात्रा शहर में भ्रमण करते हुए मुरादाबादी गेट पहुंची.
महिला समेत हजारों कार्यकर्ता भी यूपी जोड़ो यात्रा के काफिले में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने अजय राय के साथ कदम से कदम मिलाए. अजय राय को गांव कूबी में किसानों के धरने की जानकारी मिली.
उन्होंने धरने में शामिल होकर किसानों का मुद्दा उठाया. अजय राय ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की समस्या को दूर नहीं कर रही है. किसान मुआवजे की मांग के लिए 302 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं.
धरनारत किसानों का हालचाल जानने के बाद अजय राय ने वासुदेव मंदिर में दर्शन पूजन किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह शाह विलायत में चादर भी चढ़ाई.
लोकसभा चुनाव से पहले निकली यूपी जोड़ो यात्रा को भी जबरदस्त समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा है. अजय राय की अगुवाई में निकली यूपी जोड़ो यात्रा ने कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ा दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -